- SHUBHAMGAURHELP.COM

SHUBHAMGAURHELP.COM

SHUBHAMGAURHELP.com

About Me

test banner

Home Top Ad


Monday, 12 February 2018

SHUBHAM GAUR -          Image result for pan card kaise banaye                                   Apply Pan Card Online-ऑनलाइन घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनायें |
Pan Card के लिए Online apply करना बेहद आसान प्रक्रिया है, जहाँ पहले किसी ऑफिस के चक्कर काटकर लाइन पर लगकर Pan Card बनाया जाता था | अब कोई भी व्यक्ति चाहे किसी Business purpose या फिर Individual किसी भी प्रकार के Pan Card बनाने के लिए Online apply कर सकता है | यद्यपि यह सेवा निःशुल्क बिलकुल नहीं है, Pan Card के लिए Online apply कर रहे व्यक्ति को Individual Pan Card बनाने के लिए 112 रूपये का Payment करना होता है | चूँकि Pan Card  एक ऐसा आधारभूत Document है जो व्यक्ति की कमाई से जुड़ा हुआ है | Pan Card के आधार पर ही Income tax department किसी व्यक्ति की Kamai पता कर पाने में सक्षम होता है, यही कारण है की Income tax return भरने के लिए Pan होना अनिवार्य है | यदि किसी व्यक्ति की Kamai taxable है तो उसके लिए Pan card बनवाना अनिवार्य है अन्यथा सरकार 20% से अधिक का TDS काट सकती है | इसके अलावा जिन लोगों की Kamai taxable नहीं है उनके लिए Pan Card बनाना अनिवार्य तो नहीं है लेकिन यदि वे चाहते तो बनवा सकते हैं, यहाँ तक की एक बच्चे का भी Pan Card बनवाया जा सकता है | जब व्यक्ति किसी एक शहर से दूसरे शहर को किसी कारणवश स्थान्तरित होता है तो Pan card में Address correction हेतु Online apply किया जा सकता है | किसी भी व्यक्ति के पास उसके नाम से एक से अधिक Pan card नहीं होने चाहिए यदि कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर रूपये 10000 तक की Penalty का प्रावधान है | यदि किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक PAN card है तो उसे एक card Income tax department को सौंप देना चाहिए, इस काम को भी online अंजाम दिया जा सकता है |



Pan Card Kya hai :

PAN का Full Form Permanent account number होता है, जिसका Hindi में शाब्दिक अर्थ स्थायी खाता संख्या से लगाया जा सकता  है, इसमें कुल मिलाकर 10 अंक होते हैं जिसमे कुछ वर्णों एवं कुछ संख्याओं का उपयोग हुआ होता है | अर्थात PAN एक 10 अंको का Income tax department द्वारा किसी व्यक्ति, कंपनी, फर्म इत्यादि को जारी किया गया नंबर होता है | और चूँकि यह जारी किया गया नंबर अन्य details के साथ Card के रूप में आता है इसलिए इसे Pan card कहा जाता है |

How to make and apply PAN Card Online:

Online PAN Card apply करने से पहले व्यक्ति को उसके पास उपलब्ध कुछ जरुरी Documents का मुआयना कर लेना चाहिए, और उसके बाद ही Online apply करना चाहिए | सामन्यतया Pan Card online apply करने के लिए Photo ID Proof, Address proof एवं proof of date birth चाहिए होता है | Aadhar Card एवं voter id card दो ऐसे documents हैं, जिनका उपयोग उपर्युक्त तीनों proof के लिए उपयुक्त है | कहने का आशय यह है की यदि किसी व्यक्ति के पास सिर्फ Voter id card है तो वह तीनो विकल्प में सिर्फ Voter Id card select कर सकता है, इसी प्रकार यदि किसी व्यक्ति के पास सिर्फ आधार कार्ड है तो वह आधार कार्ड का | इसके अलावा व्यक्ति को Online PAN Card apply करते वक्त अपने digital signature की भी आवश्यकता होती है इसलिए किसी साफ़ कागज पर अपने Signature लेकर उनको अपने computer पर Scan करके रख लेना चाहिए | तो आइये जानते हैं Step by step online Pan Card apply करने के बारे में |
Step 1 सबसे पहले व्यक्ति या बिजनेसमैन को इस वेबसाइट पर जाना होगा |

उसके बाद Online Pan application click here पर Click करना होगा | ‘





Step 2 :- उसके बाद Application Type में ‘’ New Pan Indian Citizen (Form 49A) select करना होगा | Category में यदि व्यक्ति अपने या  किसी व्यक्ति के नाम से Apply कर रहा हो तो Individual  select करना होगा |



Male है तो Shri, Unmarried Female Kumari और Married Female Smt का चयन Title के रूप में कर सकते हैं |

उसके बाद नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और Captcha भरकर Submit करें |



Step 3 -: व्यक्ति को एक Temporary token no. Allot किया जायेगा |Continue with PAN Application Form पर Click करने से पहले Token Number को किसी Notepad में Note करके रख लें फिर आगे बढ़ें |



यदि किसी कारणवश व्यक्ति यह प्रक्रिया अभी नहीं करना चाहता है तो कोई बात नहीं, बाद में दुबारा वह इस वेबपेज पर जाकर Temporary Token No, Email ID, Date of Birth डालकर एवं Captcha Code भरकर Submit पर Click करके Log in कर आगे बढ़ सकता है |

Step 4 – : उसके बाद Online PAN Card के लिए apply करते वक्त Submit Digitally Through e sign पर Tick करके C-DAC का चयन करें |



इसके बाद आधार नंबर, टाइटल, नाम, जेंडर चेक कर लें जोकि स्वत: ही Appeared होगी |

पिता का नाम भरना हर किसी चाहे

No comments:

Post a Comment